सांताक्रुज से लापता बिहारी युवक का नहीं लगा सुराग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सांताक्रुज पूर्व के राधाकृष्ण स्वीट एंड फरसान मार्ट में काम करने वाला युवक प्रकाश कुमार योगनाथ झा (22 वर्ष) 9 दिसंबर से लापता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश झा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। ऐसे में किसी को अपना पता भी नहीं बता सकता।
काफी तलाश करने के बावजूद उसका पता नहीं चल रहा है। जिस व्यक्ति को प्रकाश की जानकारी मिले वह कृपया सांताक्रुज पूर्व स्टेशन के पास स्थित राधाकृष्ण स्वीट मार्ट से प्रत्यक्ष या मोबाइल क्रमांक – 9819569955, 9819485460 या 7900172829 पर संपर्क कर सकता है।
Ad |