नागपुर: शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने की वन विभाग के नागरिकों के पुनर्वसन की मांग | #NayaSaveraNetwork

नागपुर: शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने की वन विभाग के नागरिकों के पुनर्वसन की मांग  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

नागपुर। महाराष्ट्र विधिमंडल के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के वन विभाग की जमीन पर दशकों से बसे परिवारों के यथाशीघ्र पुनर्वास करने की पुरजोर मांग शिंदे गुट के स्थानीय विधायक प्रकाश सुर्वे ने सदन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में की। नागपुर में शुरू विधिमंडल के शीतकालीन सत्र में विधायक प्रकाश सुर्वे ने यह भी कहा कि यहां के परिवारों का शीघ्रातिशीघ्र पुनर्वसन समीप के क्षेत्रों में ही किया जाय, और जब तक यह कार्य पूरा नहीं होता, तब तक वन भूमि पर बसे परिवारों को जरूरी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, यह पुरजोर मांग करते हुए कहा कि यह मानवता की दृष्टि से जरूरी भी है।

सदन में सुर्वे ने कहा कि मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग वन विभाग के अंतर्गत आता है, और इस क्षेत्र में रहने वाले लोग अभी भी कई बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं। पिछले कई सालों से मैं उनकी समस्याओं को मैं इस सदन में और सदन के बाहर उठाता रहा हूं। विधायक प्रकाश सुर्वे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उक्त भूखंड पर बसे करीब 200 भाई-बहन अभी भी अनशन पर बैठे हैं। जिनके सिर पर से छत छिनने का खतरा हमेशा बना हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि गरीबों की भावनाओं को जानने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हमें न्याय जरूर दिलाएंगे। विधायक प्रकाश सुर्वे की इस मानवीय मांग का समर्थन सर्वदलीय विधायकों ने किया है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ