एलयू के शिक्षक प्रो. रमेश चन्द्र त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रो.रमेश चन्द्र त्रिपाठी की साहित्यिक सेवाओं को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। डा.रमेश चंद्र त्रिपाठी का तीन दिसंबर को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। प्रो.त्रिपाठी हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग,लखनऊ विश्वविद्यालय में 1990 में प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए थे। इससे पूर्व युवराज दत्त पीजी कॉलेज लखीमपुर में शिक्षक थे। 1998 से 2005 तक हिंदी विभाग के उपाचार्य रहे और इसी बीच पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष का दायित्व मिला। हिंदी विभाग में अध्यापन करते हुए 2017 में निवर्तमान हुए । उनकी रचित निराला की पत्रकारिता, छायावाद युगीन पत्रकारिता पर एम.फिल.एवं पीएचडी शोध कार्य किया गया।
![]() |
Ad |