वाराणसी: पूर्वांचल विश्वविद्यालय की दो धमाकेदार जीत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में दो धमाकेदार जीत के साथ अपना सफर आगे बढ़ाया। शुक्रवार को बीएचयू के एम्फीथियेटर एस्ट्रोटर्फ ¸मैदान पर खेले गए लीग दौर के मैचों में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने 18 गोल दागे। सात गोल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खिलाफ और 11 गोल संबलपुर विश्वविद्यालय के खिलाफ दागे। दिन के पहले मैच में पूर्वांचल विश्वविद्याल ने काशी विद्यापीठ पर 7-3 से जीत हासिल की।
इस मैच में श्रद्धानंद एवं विजेंद्र ने 3-3 गोल अपनी टीम के लिए किए। वहीं, तीसरे लीग मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने संबलपुर विश्वविद्यालय पर गोलों की बरसात कर दी। पूर्वांचल की ओर से कुल 11 गोलों में उत्तम और अरुण ने तीन-तीन गोल ठोंके। आमिद ने दो, नितीश, गगन और आमिर ने एक-एक गोल किए। दूसरा लीग मैच में बीएचयू एवं संबलपुर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया।
इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में बीएचयू ने 2-1 से जीत दर्ज की। इस मैच में समीर एवं राजा ने विजेता टीम के लिए 1-1 गोल किए। वहीं बीएचयू का आज का दूसरा मैच काशी विद्यापीठ के खिलाफ बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों की ओर से दो-दो गोल किए गए। मैच बराबरी पर छूटने से एक-एक अंक दोनों टीमों को मिले। इस मैच में मेजबान बीएचयू की ओर से सुन्नी एवं राजा, विद्यापीठ की ओर से ललित एवं शोएब ने एक-एक गोल किए।