नया सवेरा नेटवर्क
दानगंज/हरहुआ। हरहुआ व चोलापुर ब्लाक के बीआरसी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने प्राथमिक कक्षा को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अहम बताया। इस दौरान 10 बच्चों को सम्मानित किया गया।
बीआरसी बेलवारिया परिसर में बच्चों का सम्मान हुआ। बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे, एडीओ मयंक मोहन गौड़, एसआरजी राजीव कुमार सिंह आदि ने विचार रखे। मौके पर उषा गौतम, मंजू, अनिता कुमारी, आशुतोष पांडेय आदि रहे। चोलापुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी हुए कार्यक्रम में बीईओ ब्रजेश राय, अरविंद सिंह, राजबली सिंह, अखिलेश यादव, सत्येंद्र मिश्र आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ