वाराणसी: अवैध वसूली पर फार्मासिस्ट के निलंबन के लिए लिखा पत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। गंगापुर सीएचसी पर कार्यरत फार्मासिस्ट राकेश कुमार को अवैध वसूली की शिकायत पर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने उसका स्थानांतरण अराजीलाइन कर दिया है। वहीं निलंबन के लिए स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखा है।
सीएमओ ने बताया कि फार्मासिस्ट नि:शुल्क योजनाओं के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बदले तीन हजार से पांच हजार तक की धनराशि मांग रहा था। शिकायत पर गुरुवार को दो सदस्यीय टीम ने जांच की। जांच समिति की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई।