जौनपुर: निराश्रित गौवंशों के लिए जारी करें टोल फ्री नम्बर:डीएम | #NayaSaveraNetwork

निराश्रित गौवंशों के लिए जारी करें टोल फ्री नम्बर:डीएम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विकास भवन सभागार में हुआ किसान दिवस का आयोजन

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक किसानों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। किसानों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई कराकर जल्द पानी छोङ़ा जाय।  उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई के दौरान स्थानीय किसानों के हस्ताक्षर अवश्य कराएं। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि ब्लॉक में समूह बनाएं जो खेती के साथ औद्यानिक खेती, मछली पालन भी करें। खेत तालाब के योजना के तहत जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर धान क्रय की कार्यवाही सुचारू रूप से 142 क्रय केंद्र पर चल रही  है किसान अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अपने धान का सैंपल दिखवाले उसके उपरांत ही क्रय केंद्र पर अपने धान को लेकर आएं। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि धान क्रय के संबंध में एक टोल फ्री नंबर जारी करें। सभी किसानों से अपील की है कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि नकली खाद की शिकायत आने पर सूचित करें संबंधित के खिलाफ लाइसेंस रद्द करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कहीं भी ओवरएक्टिंग की शिकायत आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में जनपद के दुकानदारों से बैठक कर अवगत करा दें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंशो के संबंध में एक टोल फ्री नंबर जारी करें जिसपर किसान सूचना दे सके कि कहां पर निराश्रित गोवंश अधिक है। डीएम ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जनपद के उत्पाद मक्का, मूली और खरबूजा को जी आई टैग करने की कार्यवाही की जाए। अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित किया कि 21 खराब पड़े नलकूपों की शीघ्र मरम्मत कराकर चालू कराएं।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, किसान वैज्ञानिक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. हरिओम वर्मा, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र यादव, एलडीएम, डीडीएम नावार्ड  सहित अन्य किसान संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ