नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपने गीतों के माध्यम से फिल्म जगत में अलग मुकाम स्थापित करने वाले गीतकार शब्बीर अहमद के सम्मान में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कालेज के सौदागर हाल में आयोजित किया गया। जिसमें उनके लिखे गीतों की जिक्र व कड़ी मेहनत पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज व हेमंत तिवारी रहे।
डीएम डा. मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जीवन में संघर्ष एवं कठिन परिश्रम इंसान को एक नई ऊंचाई तक ले जाता है अपने जीवन की अनेकों बातों को साझा करके बच्चों को प्रोत्साहित भी किया और अपने लक्ष्य की तैयारी के लिए कुछ गुण भी बताएं प्राचार्य डा.अब्दुल कादिर खान ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। शुरुआत गीतकार शब्बीर अहमद के गानों से की गई।
स्वागत भाषण में प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने कहा हर इंसान अपने कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को ही प्राप्त कर पाता है आज मंच पर बैठे सभी सम्मानित अतिथियों ने कठिन परिश्रम से अपना या मुकाम हासिल किया है मुख्य अतिथि ने शब्बीर अहमद ने कहा समाज हमेशा संघर्ष का ही साथी होता है। संघर्ष जीवन में कभी असफल नहीं करती। आज अपने संघर्ष के बदौलत हमने जो उपलब्धियां पाई है। इस सफलता का श्रेय हम ईश्वर एवंम अपने माता-पिता एवं मशहूर कलाकार अभिनेता सलमान ख़ान को देते हैं। डा.अंकिता राज ने कहा मुश्किलों से हम अपनी समस्याओं को आसान बनाते हैं और बार-बार प्रयास करने से एक दिन अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं।
इस मौके पर पूर्व भाजपा नेता ओपी सिंह, शशि मोहन, डा. मधुकर तिवारी,डा.कमरुद्दीन शेख,डा. जीवन यादव,डा. सतीश दुबे,प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे। संचालन डा. अजय विक्रम सिंह व डा. समरीन तबस्सुम ने किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ