पेयजल के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पिंडरा, वाराणसी। थानारामपुर स्थित पेयजल नलकूप मोटर खराब होने के कारण 15 दिनों से बंद है। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को जलनिगम के नलकूप के सामने नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र जलापूर्ति शुरू करने की मांग की। इससे 20 हजार की आबादी प्रभावित है। लोगों ने बताया कि रामपुर, थाना एवं हिवरनपुर ग्रामसभा की 20 हजार की आबादी के सामने पेयजल का संकट गहरा गया है।
ग्रामीणों ने कई बार जेई एवं संपूर्ण समाधान दिवस पर इसकी शिकायत की, मगर जलापूर्ति शुरू नहीं हुई। चेतावनी दी कि शीघ्र जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे। निगम के एक्सईएन ने बताया कि मोटर बनवाया जा रहा है, शीघ्र ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। प्रदर्शन में सिद्धनाथ पांडेय, रामसागर पांडेय, दिनेश पांडेय, विनय सिंह पिंटू, संजय मिश्रा, मोनू पांडेय, निक्कू सिंह, नंदू जायसवाल, निश्चल गुप्ता, उत्कर्ष, सक्षम गुप्ता आदि रहे।