नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला मोहल्ले में चल रहे तीन दिवसीय मजलिस का समापन मंगलवार की रात हो गया। शिया समुदाय ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा जहरा की शहादत की याद में अय्यामे फातमी मजलिसे अजा का आयोजन किया। आखिरी दिन अजादारों ने कैंडल मार्च निकाल कर व अंजुमनों ने नौहा मातम कर हजरत फातमा जहरा को नजराने अकीदत पेश किया। मजलिस को मौलाना कारी गुलरेज नकी, मौलाना सिराज मेहदी खान, मौलाना सैयद मोहम्मद मेहदी रिजवी ने खेताब फरमाया। पेशखानी अली, अमन व सज्जाद हुसैनी ने तथा सोजखानी गौहर, परवेज हसन, काविश व उनके हमनवा ने किया। खत्म मजलिस मौलाना सैयद अली अब्बास हायरी ने जियारत पढ़ाया। इस मौके पर सैयद मेहदी हसन एडवोकेट, जमीर हसन, सैयद रजा मेहदी, तनवीर हसन, तौकीर हसन, परवेज हसन, सैयद हसन, हैदर रजा, गुलाम जमा, मोहम्मद रजा, खादिम रिजवी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ