BREAKING

एसीबी ने एमपीसीबी के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

औरंगाबाद। औरंगाबाद के महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी ने मंगलवार को जारी अपने प्रेस बयान में यह जानकारी दी। एसीबी ने अपने बयान में बताया कि शिकायतकर्ता उस्मानाबाद जिले के तेरखेड़ा में पटाखे की फैक्ट्री शुरू करना चाहता था जिसके लिए वह मंजूरी प्रमाणपत्र लेने के लिए एमपीसीबी के अधिकारी के पास गया, जहां उन्होंने प्रमाणपत्र देने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

जिसके बाद, शिकायतकर्ता ने औरंगाबाद के एसीबी कार्यालय में कथित आरोपी अर्जुन वासराम राठौड़ (57) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि सौदेबाजी के बाद उन्होंने 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने की हामी भरी। एसीबी ने बताया कि उऩकी टीम ने शिकायतकर्ता के आधार पर औरंगाबाद में सोमवार रात श्री राठौड़ के कार्यालय में जाल बिछाया और चश्मदीद गवाह की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ ‘भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें