जौनपुर: रात्रि चेकिंग के दौरान बस हुई अनियंत्रित,नाली में धंसी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रतिबंधित समय के दौरान चल रही थी रोडवेज बस
चंदवक,जौनपुर। प्रतिबंधित समय में वाराणसी से आजमगढ जा रही बेल्थरारोड डिपो की बस चंदवक बाजार में गुरु वार की देर रात अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने पर किनारे लगाते समय नाली में धंस गयीं। जिससे रात में यात्रियों की काफी फजीहत हुई। कोहरे के कहर को देखते हुए परिवहन विभाग के आयुक्त द्वारा रोडवेज बसों का संचालन रात्रि आठ बजे से सुबह तक प्रतिबंधित रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रतिबंध को दरकिनार कर बेल्थरारोड डिपो के बस चालक यात्रियों को लेकर गुरु वार देर रात्रि वाराणसी से आजमगढ़ जा रहा था। चंदवक बाजार में अधिकारियों ने पकड़ लिया। बस को खड़ी करने के लिए किनारे चालक लगा रहा था इसी दौरान बस जल निकासी के लिए बनी नाली में जा धंसी। बस धंसने से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। क्रेन शुक्रवार दोपहर में आयी तो नाली में फंसी बस को निकाला गया।

