नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला मिरमस्त निवासी व इफ़ादह फाउंडेशन ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष एवं मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष,समाजसेवी ज़फ़र मसूद को अम्बेडकर सेना के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद ज़ाकिर खान ने ज़फ़र मसूद को जनपद जौनपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है जिसके बाद ही से बधाई का सिलसिला आरंभ हो गया और उनके शुभचिंतकों में ख़ुशी का माहौल है।
मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए ज़फ़र मसूद ने कहा कि जिस संकल्प व आशा के साथ मुझे अम्बेडकर सेना का जिलाध्यक्ष बनाया गया है मैं उसे पूरा करने के लिए पूरी उर्जा एवं ताकत के साथ कार्य करूँगा और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार,अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई एवं दलित-महादलित,पिछड़ा-अति पिछड़ा,गरीब सवर्ण एवं उपेक्षित समाज के हित में संगठन को मजबूत करने की ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करने की भरपूर प्रयास करूँगा।
इस अवसर पर बधाई देने वालों में इरशाद मंसूरी,सभासद साजिद अलीम,अरशद खान पूर्व विधायक सदर,मज़हर आसिफ़,शकील मंसूरी,डॉ हसीन बबलू,हाजी अज़मत खान,कमालुद्दीन अंसारी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,फ़ाज़िल सिद्दीकी,आफ़ताब आलम,अज़ीज़ फरीदी,अंसार इदरीसी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ