जौनपुर: समूह सखियों को दिया गया प्रमाणपत्र | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: समूह सखियों को दिया गया प्रमाणपत्र   | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के शहीद हाल में गुरु वार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सभी को फिनायल, फशर््ा क्लीनर, हैंडवाश इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के बाद समूह सखियों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान महिलाओं को लैंगिंग भेदभाव की रोकथाम का जिक्र करते हुए संविधान के मूल अधिकार व समता के अधिकार के बारे में भी बताया गया। शपथ तथा रैली के माध्यम से लिंग के आधार पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए जागरूक भी किया गया। साथ ही साथ ग्रामीण गरीबी उन्मूलन योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव व संचालन प्रीतम मौर्य ने किया। इस मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रिंस यादव, ऋषभ सिंह, बैंक सखी रचना मिश्रा, बीसी सखी चांदनी,पूनम आदि मौजूद रही।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ