दस किमी रेस में राजकीय महाविद्यालय सैदपुर की प्रियांशू अव्वल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि में चल रही पुरुष व महिलाओं की अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीसरे दिन लम्बी दौड़ की रेस सम्पन्न हुई। एथलिटों में एक चीज को लेकर मायूसी देखी गयी कि उनकी प्रतिभा को उनके साथ के खिलाड़ियों को देखने के अलावा अन्य और कोई दर्शक मौजूद नहीं था। विवि परिसर में दर्शको का टोटा खिलाड़ियों को हतोउत्साहित कर रहा है। ऐसे में पूविवि खेलकूद परिषद को सोचना होगा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन ऐसे कालेज में हो जहां पर काफी संख्या में छात्र हो।

दस किमी पुरूष वर्ग में दौड़ में टीडी कालेज के अरविन्द, पीजी कालेज गाजीपुर के सतीश कुमार, हण्डिया पीजी कालेज हण्डिया प्रयागराज के अवधेश कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर की प्रियांशू कुमारी, शहीद स्मारक महाविद्यालय गाजीपुर की निशा पासवान, हण्डिया पीजी कालेज प्रयागराज की साधना क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त की।

डिस्कस थ्रो पुरूष वर्ग में हण्डिया पीजी कालेज के सौरभ मिश्रा, श्री चन्दजी महाविद्यालय पिलखिनी जौनपुर के सूरज यादव, टीडी कालेज के रिषभ सिंह क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सतिराम महाविद्यालय गाजीपुर की अंशिका यादव प्रथम, करिश्मा बिन्द, द्वितीय एवं हण्डिया पीजी कालेज की स्वाती पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोलवाल्ट पुरूष वर्ग में टीडी कालेज के शास्वत सिंह प्रथम व महिला वर्ग में टीडी कालेज की माही पटेल प्रथम रही। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में टीडी कालेज के अंशुल प्रथम, श्री चन्दजी महाविद्यालय पिलखिनी के गुरमीत द्वितीय टीडी कालेज के मोनू कुमार झा तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में टीडी कालेज की नीशू कुमारी, श्री चन्दजी महाविद्यालय पिलखिनी की टीना, टीडी कालेज के शुभम् ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। जेवलिन थ्रो में पुरुष वर्ग में टीडी कालेज के अविनाश यादव प्रथम, समर सिंह द्वितीय तथा राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ के राजेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जेवलिन थ्रो में महिला वर्ग में राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ की प्रीती मौर्य, हण्डिया पीजी कालेज की पूर्णिमा सिंह, शहीद स्मारक महाविद्यालय गाजीपुर की शहाना परवीन क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर के अभिषेक राय प्रथम व सुमित यादव द्वितीय तथा टीडी कालेज जौनपुर के करन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में टीडी कालेज जौनपुर की नीशू कुमारी प्रथम, पीजी कालेज गाजीपुर की शिवांकी द्वितीय एवं हण्डिया पीजी कालेज हण्डिया, प्रयागराज की किरन यादव तृतीय स्थान पर रही।

800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर के वैभव यादव, मां प्यारी देवी महाविद्यालय मोकलपुर के अंतरिक्ष, पीजी कालेज गाजीपुर के शाहरूख ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में टीडी कालेज जौनपुर की भाविका प्रथम, पीजी कालेज गाजीपुर की शिवांकी द्वितीय एवं पीजी कालेज गाजीपुर की शिल्पी यादव तृतीय स्थान पर रही। 4 गुणे 100 मीटर रिले पुरुष वर्ग में टीडी कालेज जौनपुर प्रथम, पीजी कालेज, गाजीपुर द्वितीय व शहीद स्मारक महाविद्यालय, गाजीपुर तृतीय स्थान पर रहा। 4 गुणे 100 मीटर रिले महिला वर्ग में 4 गुणे 100 मीटर रिले पुरूष वर्ग में टीडी कालेज जौनपुर प्रथम, पीजी कालेज गाजीपुर द्वितीय व पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। डेकाथलान पुरुष वर्ग में मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं जौनपुर के अश्विनी कुमार यादव, टीडी कालेज जौनपुर के सूरज यादव, शहीद स्मारक महाविद्यालय गाजीपुर के सुनील यादव ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर खेलकूद परिषद के सचिव प्रो. ओमप्रकाश सिंह, अयोजन सचिव प्रो. चन्द्रभान सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रो. शेखर सिंह, प्रो. मुन्ना सिंह, प्रो. संजय कुमार, डा. अच्छेलाल यादव, खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह, डा. राजेश सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक विजय प्रकाश, अल्का सिंह चौहान, भानु प्रताप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी दिनेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, श्यामजी, कृष्णा यादव, रविचन्द यादव, नीलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ