अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी के दो स्थाई कोच | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भोपाल। रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या अहमदाबाद से चलकर दरभंगा तब जाने वाली एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गुना-बीना) में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल में अहमदाबाद स्टेशन से 06 जनवरी से तथा गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल में दरभंगा स्टेशन से 09 जनवरी से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे। दो अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बों के साथ चलेगी।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ