वाराणसी: जीएसटी अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप, धरना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। स्टेट जीएसटी के चेतगंज स्थित कार्यालय में व्यापारियों ने धरना दिया। पिछले दिनों स्टेट जीएसटी की एक सप्ताह तक चली छापेमारी के दौरान व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि छापेमारी के नाम पर अधिकारी केवल उत्पीड़न करते हैं। यदि अफसरों ने कार्यशैली नहीं बदली तो दुकानें बंद कर सड़क पर विरोध किया जाएगा। इस दौरान शाहिद कुरैशी, मनीष गुप्ता, अरविंद जायसवाल आदि मौजूद रहे।