नया सवेरा नेटवर्क
अंर्तजनपदीय प्रतियोगिता में पिलकिछा के पहलवानों का रहा दबदबा
खुटहन,जौनपुर। पिलकिछा गांव में सोमवार कोअन्तर जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पिलकिछा के पहलवानों का दबदबा रहा। मेजबान गांव के सिंटू पहलवान ने मऊ जिले के मोनू पहलवान को पटखनी देकर खूब तालियां बजवाई। पलकिछा गांव के गोरख पहलवान, रामचेत पहलवान और? सचिन पहलवान ने क्रमश: नद्दीरामपुर के अभिषेक व झगड़ू पहलवान तथा धर्मापुर के अंकित को आसमान दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संतोष यादव, सुरेश यादव और रमाशंकर ने संयुक्त रूप से पहलवानों का हाथ मिला व उनका माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश का अति प्राचीन खेल है। प्रतियोगिता के निर्णायक सुभाष यादव व लालबहादुर तथा कमेन्ट्री विवेकानंद ने किया। इस मौके पर भोला यादव नरसिंह उपाध्याय, संतोष, सुरेश, रमाशंकर आदि मौजूद रहे। आयोजक शिवम उपाध्याय टिंकू ने आगंतो का आभार प्रकट किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ