मैड्रिड में एफबीआई का वांछित भगोड़ा गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मैड्रिड। स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस ने शुक्रवार को राजधानी मैड्रिड में एफबीआई के 10 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों में से एक को गिरफ्तार करने की घोषणा की। पुलिस ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, “राष्ट्रीय पुलिस के एजेंटों ने एफबीआई, अमेरिकी मार्शल सेवा और मैड्रिड में इंटरपोल राष्ट्रीय मुख्यालय के सहयोग से एफबीआई की दस सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में शामिल अपराधियों में से एक एमजेपी को गिरफ्तार किया।”
न्यूजीलैंड के निवासी इस व्यक्ति का नाम माइकल जेम्स प्रैट है। उसे अमेरिका में बाल पोर्नोग्राफी, यौन शोषण और अवैध कमाई से संबंधित अपराधों के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।