जौनपुर: बादलों के बीच सूरज की चलती रही आंख मिचौली | #NayaSaveraNetwork

बादलों के बीच सूरज की चलती रही आंख मिचौली | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रविवार को जनपद के अधिकांश भागों में दिन भर बादलों और सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। वृहस्पतिवार और शुक्रवार को मौसम सुबह से ही खुला रहा और अच्छी खासी धूप हुई जिस कारण कक्षा 8 तक के विद्यालयों का समय जो वृहस्पतिवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक था उसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के द्वारा शनिवार से अग्रिम आदेश तक बढ़ाकर सुबह 10 से शाम 3 बजे तक कर दिया गया था किन्तु शुक्रवार की देर रात से ही मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल दिखने लगें। जिससे सुबह की हवा सर्द रही। जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल दिन भर चलता रहा। शाम होते- होते सूर्यास्त से पहले ही दृश्यता को धुंध ने अपने आगोश में ले लिया। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में शाम को नाम मात्र की बूंदा बांदी भी देखी गई लोग रात होने से पहले हेड लाइट जलाकर सड़कों पर चलते देखे गए। बताते चलें कि इस समय किसान अपने खेतों में गेहूं की पहली सिंचाई कर रहे हैं जिसको लेकर किसान पशोपेश में रहें कि सिंचाई करें कि न करें क्योंकि गेहूं की सिंचाई के बाद अगर बरसात होती है तो गेहूं की फसल के पीले पड़ जाने का डर रहता है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ