जौनपुर: हमें असफलता से निराश होने की जरूरत नहीं:मो.मुजम्मिल | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

छात्रों के लिए आयोजित कार्यशाला में दिये सफलता के टिप्स

जौनपुर। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और कठिन परिश्रम करना ज़रूरी है,हमें असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। उपरोक्त बातें सोमवार को वाराणसी पड़ाव स्थित एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर में छात्रों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर, ट्रेनर एंड लाइफ़ कोच डॉक्टर मोहम्मद मुज़म्मिल ने कही। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य को लेकर  सतत प्रयत्तिशील रहना चाहिए और समय के साथ साथ हमें अपनी शिक्षा तकनीक में भी बदलाव लाना होगा और इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को क़ामयाब होने के बहुत से मूल मंत्र दिए। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रिंसिपल एसके उपाध्याय, चेयरमैन सुभास मिश्रा, काउंसलर मंजीत कौर व अध्यापक विकास श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें