जौनपुर नगर पालिका चुनाव: कितने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऐसे जो सभासदी भी न जीत पाए | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अंकित जायसवाल
जौनपुर. निकाय चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है लेकिन नगर पालिका, नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष, सभासद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशी जोर-शोर से अपने-अपने क्षेत्र में लोगों का समर्थन प्राप्त करने में जुटे हुए हैं.
नगर पालिका जौनपुर की बात करें तो इस क्षेत्र में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है जिन्हें पहली बार लोग बैनर पर ही देख रहे हैं और एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि वो कौन है, यह कब समाजसेवी हो गए, अपने क्षेत्र से ये सभासदी भी जीत पाएंगे? बहरहाल इस बार निकाय चुनाव में नगर पालिका जौनपुर के अध्यक्ष पद के लिए दो दर्जन से अधिक उम्मीदवार नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि नामांकन, नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद कितने प्रत्याशी मैदान में उतरते हैं.
- चमचों के दिखाए सब्जबाग में कूद गए मैदान में
नगर पालिका जौनपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए इस बार कई व्यापारियों ने भी हाथ आजमाने का फैसला किया है. कुछ व्यापारियों का व्यवहार तो ठीक-ठाक है तो कुछ को शहर के लोग ठीक से जानते भी नहीं है. उन्हीं में कुछ ऐसे भी है जो अपने चमचों द्वारा दिखाए गए सब्जबाग में आकर मैदान में कूद पड़े हैं. इसके इतर कुछ प्रत्याशी तो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि अब जनता उनका ही चुनाव करके अध्यक्ष पद बना देगी. फिलहाल यह तो समय के गर्भ में है कि शहर के मतदाता किसे अपना अध्यक्ष चुनते हैं.
- पार्टी के जिला मुख्यालयों पर संभावितों की परिक्रमा
इन सबके इतर मुख्य पार्टियों में भी संभावित प्रत्याशियों की गणेश परिक्रमा जारी है. पार्टी के जिलाध्यक्षों द्वारा संभावित प्रत्याशियों की सूची शीर्ष नेतृत्व के हवाले कर दी गई है. जिलाध्यक्षों द्वारा सूची भेजने में भी 'खेला' हुआ है. वह भी अपने चहेतों का नाम ऊपर रखे है. साथ ही कई संभावित प्रत्याशी तो 'जुगाड़' में जुटे थे कि उनका नाम सूची में कैसे आए, इसके लिए वह जिलाध्यक्ष के रिश्तेदार, खास और दमदार लोगों से पैरवी कराने में जुटे थे. साथ ही यह भी कहलवा रहे थे कि अगर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया तो वह यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे.
- किसमें कितना दम, यह देखेंगे हम
फिलहाल नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है लेकिन सभी दलों में संभावित प्रत्याशियों की लंबी लिस्ट है. अब देखना यह है कि पार्टी इन सूचियों में से अपने लिए किसे उम्मीदवार को चुनती है. किसमें कितना दम है यह हमें समय दिखा देगा. बस इंतजार करना है.
Ad |