कंटेनर और बस की टक्कर में एक की मौत, कई यात्री घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। मंगलवार काे एक बार फिर कोहरे का कहर देखने को मिला। यमुना एक्सप्रेस-वे पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने बस पीछे से कैंटर में जा घुसी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्री बस पीछे से कंटेनर में जा घुसी। अचानक कंटेनर के रूकने और कोहरा अधिक होने के कारण बस टक्कर के बाद रेलिंग से नीचे उतर गयी। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, जिनमें 15 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को निकालकर पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा जा रहा है। एक व्यक्ति की अस्पताल उपचार के दौरान मौत होने की सूचना है।