संघर्ष के बाद जीतने वाले ही बनाते हैं इतिहास: कृपाशंकर सरोज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। जे एम् एस इंग्लिश एकेडमी, दानगंज वाराणसी में आज एक “मोटिवेशनल वर्कशॉप” का आयोजन किया गया. वर्कशॉप के मुख्य अतिथि तथा प्रवक्ता पंजाब सरकार (चंडीगढ़) के विशेष मुख्य सचिव कृपाशंकर सरोज रहे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक हवलदार यादव, चेयरमैन जितेन्द्र यादव, डायरेक्टर सुभाष यादव, डायरेक्टर डॉ मितेंद्र यादव व् मुख्य सचिव कृपाशंकर सरोज ने दीप प्रज्जवलन तथा माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर के किया. तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे सबके अपने अपने कुछ लक्ष्य होते हैं ….कुछ बड़े या कुछ छोटे होते हैं पर परिश्रम की मांग सभी करते है. सबसे पहले समस्याओं का आकलन करें फिर खुद कि क्षमताओं का आकलन करें ….और एक मनुष्य के अंदर उतनी शक्तियां मौजूद होती हैं कि वह अपना भविष्य का निर्माण खुद कर सकता है.

मित्रों संघर्ष किस चीज में नहीं है पर एक बात और है जो विवेकानंद जी ने कहा था ” जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी ” अगर हम बिना संघर्ष के सफल होते हैं तो वह केवल जीत होती है पर अगर हम संघर्ष के साथ सफल होकर दिखाते हैं तो वह इतिहास बनता है. और एक बात अगर आप अपनी किस्मत के इंतजार में बैठे हैं कि वो बदलेगी और आपको आईएएस बना देगी तो सुनिए मेहनत मोहताज नहीं होती किस्मत की और लकीरों की . … और इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है जितना मेहनत करने वालों से छूट जाता है. बेहतर परिणाम के लिय सतत कठिन परिश्रम बहुत जरुरी है। इसके पश्चात उन्होंने सफलता पर आधारित छात्रों के द्वारा पूंछे गये विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब भी दिए.  इस अवसर पर  इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजनी कुमार दुबे, ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के प्रबंधक संजीव सिंह, अभिभावक, तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे.

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ