सर्वेश्वरी समूह ने जरूतरमंदों में बांटे 501 कंबल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। श्रीसर्वेश्वरी समूह की ओर से रविवार को 501 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। मिर्गी से ग्रसित मरीजों को वैद्य द्वारा सूर्योदय से पूर्व दवा दी गई। आराजी लाइन स्थित गंगा किनारे चेतेश्वरनाथ घाट पर गुरुपद बाबा संभवराम ने अघोरेश्वर महाप्रभु के तैल चित्र का पूजन कर समारोह की शुरुआत की।
प्रथम पांच वृद्धाओं को उन्होंने अपने हाथों से कंबल दिए। कंबल वितरण एवं मिर्गी उपचार के लिए लगाए गए नि:शुल्क कैंप में आराजी लाइन के नौ और सीखड़ ब्लॉक के 30 गांवों के जरूरतमंद लोग शामिल हुए। कैंप में अशोक पांडेय, पारसनाथ यादव, कुमार कौशल, राजीव सिंह रानू, गोपाल पांडेय, गणेश सिंह, उमेश सिंह, संजय मिश्रा, वीरेंद्र पांडेय आदि रहे।