 |
डागस्क्वायड व फारंसिक टीम मौका मुआयने करते हुए। |
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात बंद मकान का ताला तोड़कर चार लाख नकदी समेत 50 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। गुरु वार की सुबह मकान का साफ-सफाई करने पहुंची सुरिस गांव निवासी कामवाली की सूचना पर पहंुचे परिजनों ने मकान का टूटा ताला देखकर दंग रह गए। परिवार के लोगों ने सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जौनपुर फारंसिक टीम व डागस्क्वायड को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची फारंसिक टीम खोजी कुत्ता जांच में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नगर के खुटहन रोड स्थित (सुरिस) निवासी मदनलाल उर्फ राजू अग्रहरि पुत्र स्व शंकरलाल अग्रहरि की नगर के गांधीनगर कलेक्टर गंज स्थित किराने का व्यवसाय करते हैं। बुधवार की दोपहर तकरीबन दो बजे अपने पूरे परिवार के साथ वाराणसी स्थिति बहन के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये थे। अज्ञात चोरों ने बंद मकान देखकर मकान का ताला तोडकर अंदर घुसे चोरों ने गैस कटर से तिजोरी आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखा तकरीबन पच्चास लाख का जेवरात व चार लाख नकदी पार कर दिए। गुरु वार की सुबह घर की साफ-सफाई करने पहुची कामवाली सुरिस गांव निवासी इमरती देवी ने मकान का ताला टूटा देख सूचना मकान मालिक को दिया। चोरी की सूचना सुन मकान मालिक ने अपने मकान पर पहुंच मकान में हुए चोरी की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर डागस्क्वायड व फारंसिक टीम को बुलाया। मौके पर पहुचे खोजी कुत्ता सौर्य ने दूर्गथ लेकर मकान के पीछे जंगल के रास्ते जा रहे सुल्तानपुर रोड पर कुछ दूर चलकर पानी के पास बैठ गया। और वही से पुन:वापस लौट गया। वही फारंसिक टीम ने मौके से फिगर प्रिंट व सुराग के अन्य सामान को लेकर मामले की जांच में जुटी ।वही मदनलाल अग्रहरि ने बताया की घर में रखा पुश्तैनी जेवरात और हमारे परिवार के सभी जेवरात व घर में रखा चार लाख नकदी लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की अभी तहरीर नही मीली है। मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|