लखनऊ: रेलवे गोदाम से लूट ले गए 40 लाख के तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • आरपीएफ ने रेलवे के दो सिविल इंजीनियर समेत पांच को गिरफ्तार किया
  • समय पर कागजात पेश नहीं करने पर कोर्ट ने सभी को जमानत दी
  • हैदरगढ़ से चोरी हुआ था ओएचई, उतेरिटया में बरामद हुए तार के आठ ड्रम
  • दो दिसंबर को हैदरगढ़ डिपो से हुए थे तार चोरी

लखनऊ। हैदरगढ़ के उत्तर रेलवे डिपो में गार्ड से मारपीट करके कॉपर तार लूटने का मामला सामने आया है। इस मामले में तार चोरी होने का फर्जी मुकदमा लिखवाकर रेलवे इंजीनियर ने 40 लाख रुपये का ओएचई तार पार कर दिया। मामले की छानबीन कर रही आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने बुधवार को इसका खुलासा किया। इसके बाद उतरेटिया में ठेकेदार के गोदाम से 17 लाख रुपये के आठ ड्रम तार बरामद किए गए।

एचओआई तार चोरी का मामला बीते तीन दिसंबर का है। हैदरगढ़ में उत्तर रेलवे का गोदाम में जहां ओएचई तार रखे जाते हैं। वहां जूनियर इंजीनियर टीआरडी रत्नेशपति त्रिपाठी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया कि गोदाम के गार्ड को पीटकर तार चोरी कर लिए गए है। मामला निहालगढ़ आरपीएफ थाने में दर्ज किया गया। इसके बाद आरपीएफ और अपराध शाखा (सीआईबी) की टीम ने पड़ताल शुरू की तो तार लूटने में में दो इंजीनियरों की भूमिका सामने आई।

  • रेलवे इंजीनियर ने लिखवाई थी फर्जी एफआईआर

आरपीएफ ने बताया कि रेलवे इंजीनियर ने फर्जी रिपोर्ट लिखवाकर तार पार किए गए थे। जांच में लगे अफसरों ने बताया कि ओएचई ओवरहेड इक्विपमेंट तार से इंजन में पावर सप्लाई होती है। यह कॉपर के होते हैं। कुल 16 ड्रम वायर थे। इससे सिंदूरवा में इंडोगल्फ फर्टिलाइजर में विद्युतीकरण का काम किया गया। इसके बाद करीब आठ ड्रम कॉपर तार बच गया था।

  • एसएसआई टीआडी के नाम फर्जी चिट्ठी बनवाई

रेलवे इंजीनियर रत्नेश पति त्रिपाठी ने इस तार को पार करने के लिए एसएसई टीआरडी, आलमबाग के नाम फर्जी चिट्ठी बनवाई। चिट्ठी में इस तार को लखनऊ में जमा करवाना है और तार ठेकेदार संजय गोस्वामी के ट्रक पर लदवा दिया। लेकिन ये ट्रक आलमबाग की जगह उतरेटिया में ठेकेदार के गोदाम में पहुंचा दिए गए। यह काम दो दिसंबर हुआ था, जबकि हैदरगढ़ डिपो में तार चोरी की कहानी अगले दिन गढ़ी गई।

  • 17 लाख के आठ ड्रम तार बरामद

आरपीएफ की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर उतरेटिया से 17 लाख रुपये के आठ तार ड्रम बरामद किए। रिपोर्ट में महज 250 मीटर ओएचई तार चोरी होने की बात बताई गई। मामले में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम कार्यालय से जुड़े आला अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आ रही है।

  • वर्जन

एचओआई तार चोरी मामले में पत्रालियों की जांच की जा रही है। शुरुआती पड़ताल में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ और पत्रावलियों की जांच पूरी होने पर सही मामला सामने आएगा।


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ