मध्य रेल काे स्क्रैप बिक्री से 283.61 करोड़ रुपए का राजस्व | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मध्य रेल ने सभी स्टेशनों, सेक्शनों, प्रतिष्ठानों, डिपो, कारखानों, शेडों, कार्यस्थलों सभी रेलवे स्थानों/मंडलों को कबाड़ मुक्त बनाने के लिए "जीरो स्क्रैप मिशन" हासिल करने की दिशा में अपने अथक प्रयासों को जारी रखा है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल से नवंबर) के दौरान, मध्य रेल ने 283.61 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। स्क्रैप की बिक्री से जो नवंबर 2022 तक 218.92 करोड़ रुपये के आनुपातिक लक्ष्य से 29.54% अधिक है और अप्रैल से नवंबर की अवधि के लिए अब तक का स्क्रैप की बिक्री से सबसे अधिक अर्जन  है। पिछले साल इसी अवधि में  रुपये 280.18 करोड़ अर्जन था।

मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि स्क्रैप के निपटान से न केवल राजस्व उत्पन्न करने में मदद मिली है बल्कि परिसर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने में भी मदद मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य रेल, रेलवे में विभिन्न स्थानों पर चिन्हित सभी स्क्रैप सामग्री को बेचने के लिए एक मिशन मोड में काम करेगा।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ