नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। सम्मेलन में 20 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री आएंगे। पहले दिन 10 दिसंबर को दोपहर में सभी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया सहित अलग-अलग राज्यों से आए स्वास्थ्य मंत्री समूह चर्चा करेंगे। इसमें अलग-अलग राज्यों के मुख्य सचिव भी रहेंगे। शाम को क्रूज से गंगा आरती देखेंगे। 11 दिसंबर को दोपहर इनकी वापसी होगी। वहीं सीएचओ सांस्कृतिक संकुल में 10 दिसंबर को समूह चर्चा करेंगे। आठ सौ सीएचओ और करीब 150 वीवीआईपी के रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग होटल के प्रबंध में जुटा है। कार्यक्रम का समापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
0 टिप्पणियाँ