वाराणसी: टन की जगह हो गया किलोग्राम, 1.93 करोड़ का काटा चालान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। परिवहन विभाग ने भारी सामान ढोने वाले ट्रक पर नौ हजार टन से ज्यादा ओवरलोड दिखाकर 1.93 करोड़ का चालान काट दिया। ओवरलोड टन की जगह किलोग्राम में दर्ज कर दिया। इसे जुर्माने की राशि हिसाब से बढ़ गई। वाहन मालिक को जब चालान रशीद मिली तो उनके होश उड़ गए।
मामला सार्वजनिक होने के बाद गर्दन बचाने के लिए अधिकारियों ने हाथ पांव मारना शुरू कर दिया। मानवीय त्रुटि करार देकर इस चालान को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। आरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह का ने बताया कि मानवीय भूल की वजह से ओवरलोड टन की जगह किलोग्राम में दर्ज हो गया। चालान रद्द करने के लिए समिति को भेजा गया गया है।