प्रयागराज: मोहल्ले और बाजारों में जब्त की 16 किग्रा पॉलीथीन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नगर निगम ने गंगा के तटीय मोहल्ले और मार्केट में अभियान चलाकर सिर्फ 16 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त किया। टीम ने शुक्रवार को छोटा बघाड़ा, लल्ला चुंगी, प्रयाग स्टेशन के आसपास और बक्शीबांध स्थित सब्जी मंडी में अभियान चलाया। पॉलीथीन जब्त करने के साथ नगर निगम के दस्ते ने साढ़े चार हजार रुपये जुर्माना वसूला।