वाराणसी: धीरेंद्र महिला की 150 मेधावियों को मिले पदक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। धीरेंद्र महिला महाविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है। महाविद्यालय के ट्रस्टी व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षित महिला समृद्ध समाज का निर्माण करती है।
दीक्षांत में 150 मेधावी छात्राओं को पदक और पांच हजार छात्राओं को उपाधियां बांटी गईं। प्रतापगढ़ के एडिशनल जिला जज बलराम जायसवाल ने छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला रखने का मंत्र दिया। इस दौरान पुरातन छात्राओं ने भी अनुभव साझा किए।