जौनपुर: पुलिस ने गायब हुए 112 मोबाइल सेट को किया बरामद | #NayaSaveraNetwork

पुलिस ने गायब हुए 112 मोबाइल सेट को किया बरामद | #NayaSaveraNetwork

बरामद मोबाइल को महिला को सौंपते आईजी जोन।

नया सवेरा नेटवर्क

आईजी के सत्यनारायण ने मोबाइल मालिकों को सौंपा

पुलिस की इस पहल से जनता में खुशी की लहर

जौनपुर। जिले की पुलिस जनता के गायब 112 मोबाईल सेट को ढूढ़ निकलने में कामयाब हुई है। सोवमार को आईजी रेंज वाराणसी व एसपी ने मोबाइल धारकों को सुपुर्द कर दिया। अपना खोया मोबाइल मिलने से लोगो के चेहरे पर खुशी नजर आयी। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन खोने का प्रार्थना पत्र मिल रहे थे, जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था, निर्देशन के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 112 मोबाइल फोन जिसकी कीमत करीब 25 लाख रु पये बताई जा रही है को बरामद किये। अपने मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे पर खुशी छलक उठी सभी ने कहा कि हम सब उम्मीद छोड़ चुके थे कि अब कभी दुबारा हमारा मोबाइल फोन हमें मिल पायेगा लेकिन जिले की पुलिस के अथक परिश्रम से हमारा खोया हुआ मोबाइल फोन पुन: वापस मिल गया। इसके लिए सभी मोबाईल धारकों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ