नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राजकीय क्वींस कॉलेज में शुक्रवार को इंस्पायर विज्ञान प्रदर्शनी में 14 जिलों के 145 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने कुल 11 बाल वैज्ञानिकों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया। इनमें प्रयागराज से सात्विक और दिव्यांशु, चंदौली से काव्या चौहान, गाजीपुर से श्वेता, कौशांबी से रोहित और महेंद्र, प्रतापगढ़ से श्रेया, वाराणसी शशांक जायसवाल, तेजस्वी, संजना और सोनभद्र से आंचल हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह, डॉ. जयराम सिंह और क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गंगाधर राय मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ