नैट-1 परीक्षा का डीएम ने लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork

नैट-1 परीक्षा का डीएम ने लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork

निपुण असेस्मेंट टेस्ट की परीक्षा देते विद्यार्थी।


मिड डे मील का स्वाद लेते जिलाधिकारी मनीष कुमार।



नया सवेरा नेटवर्क

मिड डे मील चखकर परखी गुणवत्ता

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय कुद्दुपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय देल्हूपुर मडि़याहूं में चल रही निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (नैट-1) परीक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि प्रश्न के संबंध में कठिनाई तो नहीं हुई। उन्होंने मिड-डे-मील में बना हुआ खाना खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की। कुछ बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आए थे जिस पर प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए यूनिफॉर्म पहनकर ही विद्यालय आना सुनिश्चित करें। पूर्व माध्यमिक विद्यालय देल्हूपुर के निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 की छात्रा आशू यादव से गणित के सवाल बोर्ड पर हल करवाएं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सिरकोनी एवं मडि़याहूं को निर्देशित कि उक्त विद्यालयों में तत्काल बाउंड्रीवाल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाये। सभी बच्चों से कहा कि विद्यालय यूनिफॉर्म पहनकर आए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह, सहायक अध्यापिका प्रतिभा सिंह, राजकुमारी, गरिमा, तेज बहादुर सिंह, प्रेमलता, पर्यवेक्षक पंकज सिंह, गिरजा शंकर, मीरा रजक, प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित त्रैमासिक आकलन हेतु निपुण असेसमेंट परीक्षा का सकुशल आयोजन न्याय पंचायत रामपुर चौथार में हुआ। इसी क्रम में समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में क्रमश: एक से तीन एवं चार से 8 कक्षाओं की परीक्षाएं हुई। नोडल संकुल रामपुर चौथार प्रभात कुमार मिश्र ने बताया कि कुल चार हजार छात्रों में 3514 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस दौरान पर्यवेक्षक के रु प में अभिषेक कुमार पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय कसेरवा एवं अमित सिंह ने कार्य किया। इसी क्रम में करियांव मीरगंज, चौकिकला, भिदुना, अमाई, कमासिन सहित अन्य विद्यालयों पर भी सकुशल परीक्षा सम्पन्न हुई। एआरपी समन्वयक डॉ संतोष तिवारी ने बताया कि निपुण असेसमेंट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ