नया सवेरा नेटवर्क
घर में मौजूद टीवी आप टिकटॉक स्टाइल वीडियो (tiktok style video) का मजा ले सकते हैं। जल्द ही यूट्यूब इसके लिए एक नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर के जरिये आप टीवी पर यूट्यूब शॉर्ट्स को नए डिजाइन में टीवी पर इंजॉय कर सकेंगे। घर में फुल एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेने के लिए तैयार हो जाइए। गूगल का वीडियो प्लैटफॉर्म यूट्यूब इसके लिए एक जबरदस्त फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने घर में मौजूद बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर 60 सेकंड या कम के एंटरटेनिंग यूट्यूब शॉर्ट्स का मजा ले पाएंगे। यूट्यूब का यह लेटेस्ट फीचर साल 2019 या इसके बाद लॉन्च हुए टीवी पर काम करेगा।
स्क्रीन पर नहीं दिखेगा ब्लैक स्पेस
अभी की बात करें तो यूट्यूब शॉर्ट्स टीवी पर वर्टिकल फॉर्मैट में प्ले होते हैं, जबकि टीवी लैंडस्केप मोड में रहता है। ऐसे में टीवी पर शॉर्ट्स देखते वक्त स्क्रीन के दोनों तरफ काफी ज्यादा ब्लैक स्पेस दिखता है। गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि कैसे उसने इस समस्या को दूर किया है।
बिना ब्लैक स्पेस टीवी पर शॉर्ट्स को प्ले करने के लिए गूगल ने कई यूजर इंटरफेस डिजाइन को ट्राई करने के बाद कस्टमाइज्ड शॉर्ट्स एक्सपीरियंस को फाइनल किया। यह शॉर्ट्स देखते वक्त स्क्रीन पर आने वाले ब्लैक स्पेस को काफी अच्छे से मैनेज करता है। गूगल ने कहा कि यह डिजाइन टीवी पर शॉर्ट्स देखने के मजे को दोगुना कर देगा।
टीवी पर ऐसे देखें यूट्यूब शॉर्ट्स
1) टीवी पर सबसे पहले यूट्यूब ऐप को ओपन करें।
2) टीवी रिमोट की मदद से शॉर्ट्स पर जाएं। यहां आपको रेक्मेंडेड यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो दिखेंगे।
3) यहां आप उस वीडियो पर क्लिक करें जिसे आप देखना चाहते हैं।
4) यूजर चाहें तो क्रिएटर के चैनल पर भी जा कर शॉर्ट्स टैब के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स देख सकते हैं।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ