सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बदलापुर महोत्सव का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

महोत्सव में कला का प्रदर्शन करते कलाकार।


स्टॉल का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।




नया सवेरा नेटवर्क

डिप्टी सीएम ने सीएचसी के उच्चीकरण का सीएमओ से मांगा प्रस्ताव

बदलापुर,जौनपुर। देश के चतुर्मुखी विकास के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के विकास के लिए लागू किया है। जिसका सजीव चित्रण बदलापुर महोत्सव में सभी विभागों के लगाए गए स्टालों  के देखने से प्रतीत होता है। यह बदलापुर विधायक की मेहनत का प्रतिफल है, जो आज शानदार बदलापुर महोत्सव  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो एंव मलखम भारत के प्राचीन व्यायाम  ग्रामीण विभा के शानदार प्रदशर््ान के साथ सम्पन्न हो रहा है। इसके पूर्व उन्होंने सभी विभागो के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते समय प्रजापति समाज स्टाल पर एक कुल्हड़ बना कर दिया और महिला समुह पर पहुंच  कर जानदार चाय की चुस्की ली। इसके बाद सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के संस्थापक प्रबन्धक स्व ठा धर्म राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात मंच पर पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर दूसरे दिन के महोत्सव का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होने कहा कि रमेश चन्द्र मिश्र विधायक के रूपमे दूसरी पाली का प्रतिनिधित्व  कर रहे है, जो प्रतिनिधि दायित्व का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ सामाजिक विरासत को सजो रहे हैं। कहा कि राज्य मंत्री मन्यके·ार सिंह के कथनानुसार इस क्षेत्र का 25 वर्षो तक रमेश चन्द्र मिश्र विधायक रहेंगे उनके इस आशीर्वाद के लिये मेरी शुभ कामना है। सरकार की योजना सामूहिक विवाह को बदलापुर में कराकर विधायक ने एक ऐतिगसिक कार्य किया है। मैं भाजपा की सभी टीम के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं तथा मलखम ब्यायाम के प्रशिक्षक व संस्था प्रबन्धक को साधु वाद देता हूं जो युवाओ को यहां लाकर मलखम जैसे शानदार ग्रामीण ब्यायाम विधा को बदलापुर महोसव में पहली बार आगाज कराकर युवाओ में नई उर्जा व प्रेरणा प्रदान की है। ऐसे आयोजन को पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए कराया जाय।विचार करने योग्य है। उन्होंने विधायक रमेश मिश्र के कार्यो से प्रभावित होकर महराजगंज, सिंगरामऊ  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकृत करने हेतु सीएमओ से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया और सभी विभाग के लगाये गये स्टालो के संचालक को साधुवाद दिया। युवाओ द्वारा मलखम व्यायाम के प्रदशर््ान से प्रभावित होकर विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने 11 हजार व सुनील कुमार चतुर्वेदी ईट उधोग मिरसादपुर ने पांच हजार बतौर प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मंच पर मलखम व्यायाम के प्रतिभागियों तथा संस्था प्रबन्धक,प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह देते हुए कहा भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत के लिए हम आप के लिए अहर्निश उपलब्ध रहेंगे। अंशिका सिंह, आनन्द शुक्ला, डॉ गौरव कुमार सिंह, शशिबाला सरोज एंव अन्य कई को डिप्टी सीएम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मन्यके·ार सिंह राज्य मंत्री रहे। इस अवसर पर  प्रबन्धक ओम प्रकाश सिंह, प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह, गंगा प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, विनय कुमार सिंह, सुशील उपाध्याय, मिथिलेश सिंह, विनोद शर्मा, विक्रम सिंह, नीरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ