हर किसी को मिले न्याय तभी न्यायिक व्यवस्था सफल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के निःशुल्क विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र की ओर से बुधवार को 'निःशुल्क विधिक सहायता और सभी तक न्याय की पहुंच' विषय पर कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. लकी ने कहा कि किसी भी न्यायिक व्यवस्था को सफल तभी कहा जा सकता है जब न्याय की पहुंच उस समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक हो। विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश शालिनी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अपनी गरीबी, अशिक्षा और अनभिज्ञता की वजह से न्याय प्राप्त करने में असफल रह गया तो यह न्यायिक व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
पूर्व अपर जिला जज जनार्दन सिंह ने कहा कि निःशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ताओं एवं विधि के छात्रों को आगे आकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। संरक्षक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने छात्रों से कहा कि वह चाहे जिस विषय के छात्र हों लेकिन विधि की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। लीगल ऐड क्लीनिक की मेंबर डॉ. पदमा अपराजिता ने अतिथियों का स्वागत किया। रूपरेखा संयोजक डॉ. शिव शंकर सिंह ने रखी। सदस्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिसे भी निःशुल्क विधिक सहायता चाहिए वह डीन कार्यालय से संपर्क कर सकता है। धन्यवाद ज्ञापन विधि विभाग के संयोजक डॉ. अजय प्रताप सिंह और संचालन डॉ. रितु रघुवंशी ने किया।