सफलता चाहते हैं तो समय की कीमत समझें : देवकीनंदन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है लेकिन कुछ चीजों का त्याग नहीं करना चाहता इसलिए सफलता नहीं मिलती। जो व्यक्ति सफल होना चाहता है उसे आलस्य का त्याग कर देना चाहिए। उसे सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। सफलता पाने के लिए मनुष्य को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए।

यह बातें कथावाचक पं. देवकी नंदन ठाकुर ने बुधवार को अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कही। ठाकुर ने भक्तों से कहा कि अपने कर्म को करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। समय का सदुपयोग करें, कर्म में निष्ठा रखें। बड़ों का आदर करें। सफलता पाने के लिए कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं। तुम्हारे हर काम में भगवान तुम्हारे साथ है ऐसी निष्ठा हमेशा रखनी चाहिए। हमारी सबसे बड़ी समस्या है कि हम जिस देवता को पूजते हैं, उस पर पूर्ण विश्वास नहीं करते हैं। जिससे हमारी समस्याएं और बढ़ जाती हैं। हम हमेशा इसी संदेह में रहते हैं कि भगवान हमारी सुन भी रहा है या नहीं।

ठाकुर के प्रस्तुत संगीतमय भजन ओ श्याम चुनरिया ओढ़ी तेरे नाम की..पर भक्त झूमते रहे। कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि केशरी देवी पटेल, वरिष्ठ अपर जिला जज अनिल सिंह, महापौर अभिलाषा गुप्ता, एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, मीरा द्विवेदी, अशोक कुमार गुप्ता, ज्योति मल्होत्रा ने व्यास पीठ का आरती-पूजन करके किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ