पवन सिंह का गाना 'हरी हरी ओढ़नी' रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'हरी हरी ओढ़नी' डीआरएस म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। 'हरी हरी ओढ़नी' गाना लोक गीत धुन पर तैयार किया गया है। इस गाने को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने स्वरबद्ध किया है।इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है जबकि गीतकार आशुतोष तिवारी और निर्देशक पवन पाल हैं।इस गाने का फिल्माकंन पवन सिंह और डिम्पल सिंह पर किया गया है।
डीआरएस म्यूजिक के संचालक धनंजय सिंह ने कहा, “यह गाना दिल्ली के रमणीय लोकेशन पर शूट किया गया है।” पवन सिंह ने कहा, “अब शादी विवाह का सीजन शुरू होने वाला खासकर बिहार, यूपी के शादियों में भोजपुरी गाने का बोलबाला रहता है, ऐसे में गाना हरी हरी ओढ़नी खूब बजने वाला है।”