चीन में फिर से कोरोना कहर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- बीजिंग में शाळा बंद, ‘वर्क फ्रॉम होम’ वर जोर
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है। यहां अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को कोरोना से एक वृद्ध की मौत हो गई, जिसका अंदाजा यहां के बिगड़े हालात से लगाया जा सकता है।
छह महीने बाद कोरोना से यह पहली मौत थी। इतना ही नहीं संक्रमितों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। इस पृष्ठभूमि के खिलाफ चीन सरकार ने कई शहरों में तालाबंदी कर दी है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और क्वारंटाइन पर जोर दिया जा रहा है। चीन के स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर कोरोना से 87 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
इसके अलावा बीजिंग में सोमवार को कोरोना के 962 नए मरीज मिले। इससे एक दिन पहले 621 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि चीन में पिछले 24 घंटों में 26,824 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, जो कि अप्रैल की तरह ही है। इस खतरे को देखते हुए सरकार ने बीजिंग के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। यहां छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का आदेश दिया गया है।
![]() |
Ad |