देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6209 रही | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 193 सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 6209 रह गयी। इस महामारी से पांच और मरीजों की जान चली गयी। देश के छह राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.87 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना के 193 सक्रिय मामले कम हुए और इस महामारी से पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 5,30,591 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 482 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,32,915 हो गयी हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 60 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 751 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,087 हो गयी है।

राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,404 पर बरकरार है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 32 सक्रिय मामले घटकर 449 रह गये हैं। इस दौरान 74 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,406 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 मामले कम होने से संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 1,886 रह गया है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,50,001 हो गई है और इसी अवधि में पांच मरीजों की जान जाने से मतृकों की संख्या 71,447 तक पहुंच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में 12 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 115 रह गई है और कोरोना महामारी से अब तक 19,80,254 लोग मुक्त हो गए हैं। राहत की बात यह है मृतकों का आंकड़ा 26,516 तक बरकरार है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 18 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,536 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,28,987 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,302 पर स्थिर है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ