नया सवेरा नेटवर्क
हरिद्वार । बीसवीं उत्तराखंड राज्य जूनियर बालक एवं बालिकाओं की बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा स्थानीय एंबीशन हूप्स बॉस्केटबॉल अकैडमी जे एन एन वाय सी ,हरिद्वार में नवंबर 4 से नवंबर 6 , 2022 तक किया जिसमें शिगाली हिल इंटरनेशनल एकेडमी की एक छात्रा जेमा निकोल ने जहां देहरादून की टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए विजेता हरिद्वार टीम के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया वही विद्यालय की दूसरी छात्रा लैपसील लेपचा ने मसूरी की बास्केटबॉल टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल तक अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। बीसवीं बालक एवं बालिकाओं की जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन के मुख्य अतिथि आईपीएस अजय सिंह, एस एस पी ,जिला हरिद्वार रहे।
|
Ad |
|
Ad
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ