नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में थाना लाइन बाजार के सैदनपुर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र सक्खन ने जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में गुहार लगाया है कि न्यायालय से दोषमुक्त हुए मुकदमें को दिखाकर थाना लाइन पुलिस ने गलत रिपार्ट प्राप्त करके हिस्ट्रीशीट खोल दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जितेन्द्र यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि उसके विरूद्ध खोली गयी हिस्ट्रीशीट में दो मुकदमा 2018, 2020 का है अन्य सभी में वह दोषमुक्त हो चुका है। वह किसी भी मुकदमें का सजायाफता नहीं है। दिखाये गये सभी मुकदमें जमीन अथवा पैसे के लेन देने से सम्बन्धित है। जिसका कोई भी सिविल वाद किसी न्यायालय में विचाराधीन नही है। बताया कि उन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाती है जो जघन्य अपराध, लूट मर्डर हतया छिनैती, बलात्कार के अभ्यस्तर अपराधी है। जो जेल में रहकर अथवा जमानत पर छूटने के बाद अपराध करते है। आवेदन द्वारा उसके भाई बालालखन्दर यादव की हत्या के पश्चात कई बार जान माल का खतरा होने का प्रार्थना दिया। शस्त्र लाइसेन्स का मांग किया लेकिन पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा कोई विचार नहीं किया गया। उसके भाई की हत्या करने वाले अपराधी जो आवेदक को भी गवाह होने के कारण जान से मारने का कई बार प्रयास किया। गवाही न देने की धमकी दे रहे है। जिसकी हिस्ट्रीशीट भी है उसकी पहुंच के दबाव के कारण उसे छोड़ रखा गया है।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ