पश्चिम रेलवे द्वारा वलसाड एवं वडनगर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा तथा इन दोनों क्षेत्रों के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए वलसाड और वडनगर स्टेशनों के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत करेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1. ट्रेन संख्या 09015/09016 वलसाड-वडनगर-वलसाड सुपरफास्‍ट स्‍पेशल (उद्घाटक सेवा)

 ट्रेन संख्‍या 09015 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट स्‍पेशल वलसाड से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16:45 बजे वडनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09016 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट स्‍पेशल वडनगर से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 00.55 बजे वलसाड पहुंचेगी। उद्घाटक सेवा के रूप में उपरोक्‍त ट्रेनें 2 नवंबर, 2022 को चलेंगी।

2. ट्रेन संख्या 19009/19010 वलसाड-वडनगर-वलसाड इंटरसिटी एक्‍सप्रेस (नियमित सेवा)

ट्रेन संख्या 19009 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन वलसाड से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.45 बजे वडनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19010 वडनगर-वलसाड इंटरसिटी एक्सप्रेस वडनगर से प्रतिदिन 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.35 बजे वलसाड पहुंचेगी। नियमित सेवा के रूप में उपरोक्त ट्रेनें 3 नवंबर, 2022 से चलेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर केपिटल और महेसाना स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार, चेयरकार और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।  उद्घाटक ट्रेन संख्‍या 09015/09016 की बुकिंग 1 नवंबर, 2022 को तथा नियमित ट्रेन संख्‍या 19009/19010 की बुकिंग 2 नवंबर, 2022 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। हॉल्ट और कंपोजिशन के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ