मोदी ने मानगढ़ धाम पर शहीदों को किया नमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ धाम पर आज शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्री मोदी करीब साढ़े दस बजे मानगढ़ हेलीपेड पर पहुंचे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री ने आदिवासी शहीदों को नमन किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होंने गुरु गोविंद की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और धूणी दर्शन कर आरती की। इसके बाद श्री मोदी ने मंच से लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर श्री गहलोत, श्री पटेल, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
![]() |
Ad |
Ad |