वाहनों की टक्कर में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सुरिस गांव समीप ऑटो रिक्शा को अज्ञात पिकअप की टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा पलटने से उसमें सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर तीन लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर शनिवार को अज्ञात पिकअप की टेम्पो में टक्कर लगने से टेम्पो पलटकर सुरिस गांव समीप खार्इं में चली गयी थी। जिसमें सवार तीन यात्रीयो की हालत गंभीर हो गयी थी उसमें एक यात्री सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसियाबहार निवासी राम चरित्तर की वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहे उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र बबलू के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को संबंधित धारा 279,304ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई थी। उनके पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजिकृत कर अज्ञात पिकअप की तलाश की जा रही है। पिकअप मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |