नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव केशलाल ने कहा है कि यदि कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटते तो ‘काम नहीं तो वेतन नहीं के नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय के संविधान की धारा 24 के आधार पर मौजूदा समय में कर्मचारी संघ स्वत: भंग हो चुका है। उसके बैनर तले किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को भी गलत माना जाएगा। 12 नवंबर को समय से कार्यालय में कार्य प्रारम्भ न करने वालों पर अनुशासनहीनता मान कर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ