अजमेर-बांद्रा टर्मिनल में स्पेशल रेलगाड़ी में लगेगा द्वितीय श्रेणी कोच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोटा। अजमेर-बांद्रा टर्मिनल के मध्य चलने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09621-09622 में दोनों दिशाओ में स्थाई रूप से जनरेटर कार के स्थान पर एक द्वितीय श्रेणी एवं दिव्यांग कोच लगाया जायेगा। कोटा रेल मंड़ल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कोच गाड़ी संख्या 09621 में अजमेर से 13 नवम्बर एवं गाड़ी संख्या 09622 में बांद्रा टर्मिनल से 14 नवम्बर को लगेगा जिससे यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है । इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
Ad |