नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल ने बिजली अभियंताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। संगठन के प्रवक्ता अजय यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय शिकायत की कि शशीलता पंकज ने वर्ष 2012 में एक किलोवाट घरेलू कनेक्शन (खाता संख्या 6601382233) अपट्रान विद्युत उपकेंद्र से लिया था।
विभाग ने 07 अप्रैल 2015 को 27,269 रुपये बिल भेज दिया। उपभोक्ता ने 11 सितम्बर 2015 को 18,000 रुपये जमा कर दिया। 16 नवम्बर 2017 को बकाये के एवज मे विभाग द्वारा मीटर केबल उतार लिया गया। इसके बाद उपभोक्ता ने 25 हजार रुपये जमा करवाकर कनेक्शन जुड़वाया, लेकिन मीटर नहीं लगाया गया। 11 नवम्बर 2022 को विभाग ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ